राष्ट्रीय
|
कांग्रेस का मिशन 2019, महिलाओं-युवाओं और हिंदुत्व पर फोकस सूत्र
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर हैं। और इधर खबर आई है कि कांग्रेस ने 2019 के चुनाव में बीजेपी को टक्कर देने की रणनीति बना ली हैएक्सक्लूसिव खबर है कि कांग्रेस इस बार महिलाओं और नौजवानों को लुभाने के साथ-साथ हिंदुत्व के एजेंडे को भी लेकर चुनावी मैदान में उतरेगी। यही नहीं राहुल गांधी के मंदिर दर्शन और तीर्थ यात्राओं के जरिए उनकी हिंदू इमेज को भी प्रोजेक्ट किया जाएगा। जानकारी ये भी है कि कांग्रेस 25 फीसदी टिकट भी महिलाओं को देगी।
इतना ही नहीं, चुनावी एक्शन में प्रियंका गांधी का रोल भी बड़ा होने जा रहा है। हालांकि दूसरी तरफ ये भी सच है कि विपक्षी पार्टियों के महागठबंधन
».... आगे पढ़ें
|
एक देश एक कर विरोध में एक साथ व्यापार बंद
मध्यप्रदेश में भी कारोबारियों ने जीएसटी का विरोध किया है। राज्य में अनाज, दाल, कपड़ा और मेटल मार्केट में कारोबार पर बंद पड़ा है। मध्यप्रदेश और गुजरात के कई इलाकों में पावर लूम जीएसटी के विरोध में कपड़ा अनाज और मेटल कारोबारियों ने आज बंद किया है। मध्यप्रदेश के पावरलूम कारोबारियों की मांग है कि सरकार इस उद्धोग पर से जीएसटी वापस ले। कपड़ा और अनाज पर ज्यादा जीएसटी लगाए जाने के खिलाफ कपड़ा और अनाज व्यापारी अब सड़कों पर उतर गए हैं। आज देश भर में कपड़ा व्यापारियों ने विरोध के तौर पर एक दिन का बंद कर रखा है। मुंबई इंदौर और अहमदाबाद के कपड़ा बाजार में दुकानों पर आज ताले लगे हैं। कई जगहों पर व्यापारी स
».... आगे पढ़ें
|
और अविश्वास गले पड़ गया
जी हां यह अविश्वास विपक्ष के गले पड़ गया लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिर गया है। प्रस्ताव के पक्ष में कुल 126 वोट पड़े जबकि इसके खिलाफ 325 वोट पड़े। सरकार ने जहां इसका इस्तेमाल अपने काम और अपनी उपलब्धियां गिनाने के लिए किया, वहीं विपक्ष ने अलग-अलग मुद्दों पर सरकार को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को घेरा और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामन पर देश से झूठ बोलने का आरोप लगाया। इसके अलावा प्रधानमंत्री को दलित, बेरोजगारी, मॉब लिंचिंग और किसानों के मुद्दों पर भी सरकार को घेरा।
प्रधानमंत्री मोदी को
».... आगे पढ़ें
|
एक देश एक टैक्स = जीएसटी
आज सर्विसेज पर लगने वाले जीएसटी की दरें तय कर दी गर्ई हैं। ये हैं 5, 12, 18 और 28 फीसदी। कुछ सेवाओं को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया है। इनमें मुख्य रूप से शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं हैं। ट्रांसपोर्ट को जरूरी सेवा मानते हुए उस पर 5 फीसदी की दर तय की गई है। लग्जरी मानी जाने वाली सेवाओं पर 28 फीसदी टैक्स लगाया गया है। इनमें पांच सितारा होटल, सिनेमा, रेस कोर्स आदि हैं। सोने और कुछ अन्य चीजों पर आज भी कोई फैसला नहीं हो सका। अब 3 जून को जीएसटी काउंसिल की बैठक फिर से होगी।
लग्जरी होटलों में जीएसटी ज्यादा लगाया गया है, जबकि छोटे रेस्टोरेंट पर 5 फीसदी टैक्स लगेगा। 1000 रुपये से कम किराए वाले होटल
».... आगे पढ़ें
|
राहुल गाँधी बोले हाँ में पप्पू हो और मोदी जी के गले
अविश्वास प्रस्ताव के दौरान बहस में राहुल गांधी ने सबका ध्यान खींचा। दरअसल राहुल गांधी, बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोर का हमला कर रहे थे। इसके बाद राहुल गांधी, बोलते-बोलते अपनी सीट से उठकर खड़े हुए और सबको चौंकाते हुए सदन में बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अवाक रह गए। हालांकि बाद में उन्होंने राहुल गांधी को बुलाकर हाथ मिलाया। हालांकि प्रधानमंत्री को झप्पी देने के बाद वो अपनी सीट पर बैठे। लेकिन तभी उन्होंने अचानक किसी की ओर देखा फिर आंख मारी।
इससे पहले राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर प्रधानमंत्री मोदी तक पर निशाना साधा। उन्होंने कहा
».... आगे पढ़ें
|
नर्मदा सेवा यात्रा का विराम और नर्मदा सेवा मिशन का शुभारंभ
नर्मदा सेवा यात्रा का विराम और नर्मदा सेवा मिशन का शुभारंभ
मध्यप्रदेश ने किया नदी संरक्षण का अदभुत काम
नर्मदा सेवा मिशन कार्य-योजना सभी राज्यों को भेजें - प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी
विश्वविद्यालय में नदी संरक्षण की पढ़ाई के लिए खोला जायेगा विभाग : मुख्यमंत्री श्री चौहान आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने प्रधानमंत्री को राष्ट्र ऋषि और सभ्यता, संस्कृति और संवेदना के सुमेल वाला व्यक्तित्व बताते हुए कहा कि उन्होंने भारत को श्रेष्ठ स्थान पर विराजित किया है। उन्होंने कहा कि नर्मदा सेवा मिशन का प्रारंभ शासक, प्रशासक और उपासक को एक साथ काम करने के संकल्प लेने का पल है। उन्होंने क
».... आगे पढ़ें
|
देश के सीईओ से पीएम सुनेंगे इंडस्ट्री की मन की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 300 यंग सीईओ के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में सरकारी नीतियां बनने और उसे बेहतर तरीके से लागू करने के लिए रणनीति बनाई जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 300 यंग सीईओ के साथ यह बैठक दो चरणो में होगी। पहली बैठक 16-17 अगस्त को होनी है जबकि 21 और 22 अगस्त को दूसरी बैठक होगी। पहली बैठक में करीब 150 सीईओ शामिल होगें। सीईओ का अलग-अलग समूह बनाया जाएगा और यह समूह आपस में चर्चा कर प्रेजेंटेशन तैयार करेंगे। जिसके बाद सभी समूह 17 अगस्त की शाम प्रधानमंत्री के सामने अपना प्रेजेंटेशन देंगे।
सीईओ अपने अनुभवों के आधार पर नीतियों में बदलाव की सिफारिश करेंगे और इस सिफारिश क
».... आगे पढ़ें
|
अब आधार को पेन से जोड़ना होगा आसान
अब आधार नंबर को अपने पेन से जोड़ना और आसान हो गया है। इनकम टैक्स विभाग ने इसके लिए एक नई सुविधा लॉन्च की है। विभाग ने अपनी ई-फाइलिंग वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in/ पर एक लिंक बनाया है। इस लिंक पर क्लिक करते ही एक पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपना पैन नंबर, आधार नंबर और आधार कार्ड पर दर्ज नाम लिखना होगा। इसके बाद जब आप लिंक आधार बटन पर क्लिक करेंगे तो इनकम टैक्स विभाग आपकी जानकारी की पुष्टि यूआईडीएआई से करेगा।
अगर आधार और पैन कार्ड पर नाम की स्पेलिंग में अंतर होगा तो मोबाइल फोन पर एक आधार ओटीपी भेजा जाएगा। इस ओटीपी को डालने के बाद आधार और पैन जुड़ जाएंगे। लेकिन दोनों पहचान पत्रों पर जन्मति
».... आगे पढ़ें
|
1 जुलाई से बहुत कुछ बदलने वाला है
1 जुलाई से बहुत कुछ बदलने वाला है
एक देश, एक टैक्स - कैसे लागू होगा जीएसटी? कैसे बदलेगा कारोबार का और क्या क्या बदलाव आएंगे आपके जीवन में तरीका और कैसे बदलेगी आपकी जिंदगी? एक देश, एक टैक्स के नारे के साथ देश का सबसे बड़ा टैक्स सुधार कहा जाने वाला जीएसटी 1 जुलाई से लागू हो जाएगा। सरकार ने 30 जून की रात संसद के सेंट्रल हॉल में विशेष सत्र बुलाकर जीएसटी को लागू करने की तैयारी भी कर ली है। लेकिन, जीएसटी को लेकर तमाम सवाल अब भी अनसुलझे हैं और इसको लेकर असमंजस की स्थिति बरकरार है।
और भी बहुत कुछ बदलेगा
1- पीएफ अकाउंट
अब पीएफ अकाउंट को भी आधार नंबर से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है। कर्
».... आगे पढ़ें
|
इंदौर बना स्वच्छता का ब्रांड एम्बेस्डर
मध्यप्रदेश की कारोबारी राजधानी के नाम से मशहूर इंदौर देश भर में स्वच्छ शहर के रूप में पहचाना जाएगा जी हां
स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 की रैंकिंग आज जारी हो गई है। साफ सफाई के मामले में मध्यप्रदेश का इंदौर देश में सबसे साफ सुथरा शहर है और भोपाल नंबर दो पर है। वहीं तीसरे नंबर पर विशाखापत्तनम, चौथे स्थान पर सूरत और पांचवें स्थान पर मैसूर है। वहीं यूपी का गोंडा गंदगी में सबसे आगे है तो महाराष्ट्र का भुसावल दूसरे नंबर पर और बिहार का बगहा तीसरे और यूपी का हरदोई चौथे और बिहार का कटिहार पांचवें नंबर है।
देशभर में कराए गए सर्वे में सबसे ज्यादा साफ सुथरे शहर गुजरात से हैं जबकि बिहार और यूपी में शहरों क
».... आगे पढ़ें
|